यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार

देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में शुक्रवार को एसटीएफ ने एक जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान जूनियर इंजीनियर ने बताया कि काफी छात्रों ने परीक्षा से पहली रात पेपर लीक के प्रश्नों को सॉल्व किया था।

उत्तराखंड परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा लंबी गहन पूछताछ के बाद धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उसे न्यायलय में पेश किया जाएगा।  

बताया जा रहा है कि ललित राज शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा से पहली रात पेपर लीक के प्रश्नों को सॉल्व किया था। नकल के अड्डे पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोग इकट्ठा हुए थे। जिसके बाद एसटीएफ ने बड़े खुलासे के लिए टीम को गैर प्रांतों में रवाना किया|

Previous articleदिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष ससोदिया के घर सीबीआई का छापा, केंद्र पर साधा निशाना
Next articleमुख्यमंत्री ने किया बोधिसत्व विचार श्रृंखला ‘बिन पानी सब सून’ संगोष्ठी को सम्बोधित