आईसक्रीम के पैसे मांगे जाने पर लोहे की रॉड से तोड़ी हड्डी, मुकदमा दर्ज

देहरादून: कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर इलाके मे आईसक्रीम के पैसे मांगे जाने पर लोहे की रॉड से हमला कर हड्डी तोड़ गई। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव निवासी मेहरबान गांव में आइसक्रीम की ठेली लगाता है। चार अप्रैल की शाम अपने घर के पास वह आइसक्रीम बेच रहे थे। हम्मदपुर कुन्हारी के पास गांव का ही नासिर आया और आइसक्रीम लेकर खाने लगा। आरोप है कि पैसे मांगने पर उसने गाली गलौज कर दी। कुछ देर बाद नासिर ने फोन कर शाहरुख, खलील और मुस्तकीम को बुला लिया। चारों ने गालीगलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। नासिर ने पंच से आंख पर हमला कर दिया।कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Previous articleबढ़ती गर्मी के चलते बढ़ा बर्फ पिघलने और हिमस्खलन का खतरा, रेड अलर्ट जारी
Next articleपरिजनों की डांट से नाराज होकर युवती ने की आत्महत्या