IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारत का 3-0 से क्लीन स्वीप, आखिरी वनडे में 233 रन से रौंदा दक्षिण अफ्रीका

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। बुधवार को बेनोनी में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इस मुकाबले में कप्तान वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज और किशन सिंह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।

आखिरी यूथ वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 393 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान वैभव सूर्यवंशी और ओपनर आरोन जॉर्ज ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 227 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 74 गेंदों में नौ चौके और 10 छक्कों की मदद से 127 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि आरोन जॉर्ज ने 118 रन बनाए।

इसके अलावा वेंदात त्रिवेदी ने 34 रन, अभिज्ञान कुंडु ने 21 रन का योगदान दिया। निचले क्रम में मोहम्मद एनान (28*) और हेनिल पटेल (19*) नाबाद लौटे। इस तरह भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 394 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई। पूरी टीम 35 ओवर में सिर्फ 160 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए पॉल जेम्स ने 41, डैनियल बॉसमैन ने 40, कॉर्न बोथा ने नाबाद 36 और जेसन रॉल्स ने 19 रन बनाए।

भारत की ओर से गेंदबाजी में किशन सिंह ने तीन विकेट झटके, जबकि मोहम्मद एनान को दो सफलता मिली। हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान, उधव मोहन, आरएस अंबरीश और वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

अंडर-19 विश्व कप से पहले भारत की दमदार तैयारी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप ने साफ कर दिया है कि भारतीय अंडर-19 टीम अंडर-19 विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म में है। अंडर-19 विश्व कप का आयोजन 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें चार ग्रुप में बंटी होंगी। पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश के साथ शामिल है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगा, इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का फाइनल हरारे में खेला जाएगा।

यूथ वनडे सीरीज जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने वैभव

इस सीरीज में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय अंडर-19 टीम की कमान संभाली और इतिहास रच दिया। वह यूथ वनडे क्रिकेट में किसी टीम की कप्तानी करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। उन्होंने पाकिस्तान के अहमद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2007 में 15 साल 141 दिन की उम्र में कप्तानी की थी। अब वैभव यूथ वनडे सीरीज जीतने वाले भी सबसे युवा कप्तान बन गए हैं।

प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने वैभव

पूरी सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने तीन पारियों में कुल 206 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। आखिरी मैच में शानदार शतक के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं पूरे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला।

पांच देशों में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका में अपने पहले शतक के साथ वैभव सूर्यवंशी ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह पांच अलग-अलग देशों में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वह भारत, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक जड़ चुके हैं। इस मुकाबले में उन्होंने महज 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

कुल मिलाकर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज जीत भारतीय अंडर-19 टीम के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देगी और अंडर-19 विश्व कप से पहले टीम को मजबूत दावेदार के रूप में पेश करती है।

Previous articleBudget 2026: 28 जनवरी से शुरू हो सकता है संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट
Next articleICJS 2.0 रैंकिंग में उत्तराखंड पुलिस देश में अव्वल, 93.46 अंकों के साथ हरियाणा को छोड़ा पीछे