उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सिर्फ फ़ाइनल ईयर और सेमेस्टर की होंगी परीक्षा, बाकी छात्र होंगे प्रमोट

देहरादून : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी में फाइनल ईयर व फ़ाइनल सेमेस्टर को छोड़ सभी सत्रों के विद्यार्थियों को प्रमोट करेगा। 24 मार्च से यूजी, पीजी फाइनल ईयर और सेमेस्टर के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षाएं आयोजित होंगी। गुरुवार को कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार ने बताया कि यूजी प्रथम से पंचम सेमेस्टर, प्रथम और द्वितीय वर्ष, पीजी प्रथम से तृतीय सेमेस्टर और पहले वर्ष के विद्यार्थियों को असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा होगी और इनका परीक्षा कार्यक्रम जल्द विवि की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Previous articleमौसम विभाग का पूर्वानुमान, प्रदेश में 22 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार
Next articleतुच्छ हथकंडे अपनाकर कांग्रेस निकाल रही अपनी भड़ास: मनवीर सिंह चौहान