देहरादून: नववर्ष के दिन आतंकियों ने राजोरी के डांगरी इलाके में आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया| इस ब्लास्ट में चार साल के मासूम की मौत हो गई वहीं करीब दस अन्य लोग घायल हुए हैं| घायलों का इलाज जीएमसी राजोरी में चल रहा है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें एक की हालत हालत गंभीर है और बाकी लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है।आतंकी घटने के खिलाफ डांगरी के मुख्य चौक, शहर जम्मू और पुंछ में लोगों प्रदर्शन कर रहें है।
डांगरी में घटनास्थल पर जांच के लिए सोमवार दोपहर एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह भी पहुंचे। एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि आतंकी हमले में घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। सोमवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान एक धमाका हुआ। इसमें एक बच्चे की मौत और सात लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
उन्होंने बताया कि आतंकियों ने बड़े तरीके से आईईडी लगाई थी। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के टीमें समन्वय बना कर जांच कर रही हैं। अभी तक की जानकारी के अनुसार दो आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है। उनकी तलाश जारी है।
बता दें, रविवार को आतंकियों ने डांगरी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर चार लोगों की हत्या कर दी। इस हमले में छह अन्य लोग घायल हुए हैं। सोमवार सुबह जिस घर में आतंकियों ने गोलीबारी की वहां आईईडी ब्लास्ट हुआ है, जिसमें चार साल के बच्चे की जान चली गई है। आतंकी घटने के खिलाफ डांगरी के मुख्य चौक, शहर जम्मू और पुंछ में लोगों ने प्रदर्शन किया है।