“I Love Mohammad” पर घिरे मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्र सरकार में मंत्री और अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज सिंह इस बार एक अलग वजह से चर्चा में हैं। मामला उनके हालिया फेसबुक पोस्ट का है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है।
दरअसल, “I Love Mohammad” और उसके जवाब में शुरू हुए “I Love Mahadev” कैंपेन के बीच चल रही बहस के दौरान गिरिराज सिंह ने अपनी आधिकारिक फेसबुक आईडी से “I Love Mohammad” लिखा एक पोस्टर साझा कर दिया।
यह पोस्ट सामने आते ही इंटरनेट पर बवाल मच गया। मुस्लिम यूजर्स ने इस कदम की सराहना करते हुए मंत्री की तारीफ की, जबकि कई हिंदू संगठनों और समर्थकों ने उन पर सवाल खड़े कर दिए और इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई।
कुछ यूजर्स ने इसे तकनीकी गलती बताया, तो कुछ ने अकाउंट हैक होने की आशंका जताई। भाजपा समर्थकों का मानना है कि जल्द ही मंत्री या उनके दफ्तर की ओर से इस पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण दिया जा सकता है।
फिलहाल, गिरिराज सिंह की ओर से इस वायरल पोस्ट पर कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह अप्रत्याशित पोस्टिंग सोशल मीडिया पर नई बहस का कारण बन गई है। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि यह वाकई तकनीकी चूक थी या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है। इतना तय है कि गिरिराज सिंह एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गए हैं—इस बार अपने बयान नहीं, बल्कि अपनी पोस्ट को लेकर।
Previous articleउत्तरकाशी आपदा: धराली में 8-10 फीट मलबे के नीचे दबे होटल और लोग, GPR से मिले संकेत, रेस्क्यू तेज