देहरादून: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौरे के दौरान आज मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की। जिसके बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से मुलाकात की।
इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं है और न ही दावेदार हैं, बस कोशिश है कि पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे सभी एक साथ मिल जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी।
वहीं सीताराम येचुरी ने कहा कि नीतीश कुमार के हमारी पार्टी दफ्तर में दोबारा आने का स्वागत है और ये देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है। विपक्ष की पार्टियां को एक होकर देश के संविधान को बचाना है। हमलोगों का पहला टास्क है सबको एकजुट करना।