सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट, शुक्रवार को होगी सुनवाई

देहरादून: हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगी| याचिकाकर्ता ने रिपोर्ट की जांच शीर्ष अदालत के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराए जाने की मांग की गई है। याचिका में कोर्ट से इसके लिए केंद्र सरकार को एक समिति गठित करने के निर्देश देने की मांग की गयी हैं।

याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता विशाल तिवारी ने गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का उल्लेख किया। उन्होंने पीठ को बताया कि इस मुद्दे पर दायर एक अलग याचिका को 10 फरवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाना है। उन्होंने पीठ से आग्रह किया कि अलग याचिका के साथ उनकी याचिका पर भी शुक्रवार को सुनवाई की जाए। पीठ में न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और जे बी पारदीवाला भी शामिल हैं।

बता दें, पिछले हफ्ते वकील एमएल शर्मा ने शीर्ष अदालत में एक और जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें अमेरिका स्थित फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के शॉर्ट सेलर नाथन एंडरसन और भारत और अमेरिका में उनके सहयोगियों के खिलाफ कथित रूप से निर्दोष निवेशकों का शोषण करने और अदाणी समूह के शेयर के मूल्य को कृत्रिम तरीके से गिराने के लिए मुकदमा चलाने की मांग की गई थी।

Previous articleकांग्रेस में छिड़ी अंदरूनी सियासत, हरक सिंह और हरीश रावत के बीच आई हरिद्वार लोकसभा सीट
Next articleभाजपा ने अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर किया धरना प्रदर्शन