राज्यपाल ने अतुल्य गंगा साइक्लॉथन को किया रवाना, एक हजार पूर्व सैनिक अभियान में शामिल

गंगा नदी के संरक्षण और उसे प्रदूषण से बचाने के लिए 1000 पूर्व सैनिक उत्तराखंड में गंगोत्री से बंगाल में गंगासागर तक साइकिल यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा के दौरान ये साइकिल सवार लोगों को गंगा संरक्षण और प्रदूषण के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे।
आज से दो अप्रैल तक चलने वाली इस साइकिल रैली को अतुत्य गंगा साइक्लॉथन-2022 नाम दिया गया है। जिसकी अगुआई लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर कर रहे हैं।
इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज पर्यावरण ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण के कारण संकट का सामना कर रहा है। विशेषकर जल प्रदूषण एक बड़ी चुनौती है। हमारा जल गुणवत्ता सूचकांक 120वें स्थान पर है। यह अत्यन्त चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ जल संसाधन सौंपना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है।

Previous articleश्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित। 6 मई 2022 को 6 बजकर 15 मिनट पर प्रातः खुलेंगे कपाट
Next articleपौड़ी में जिला अस्पताल में कार्यरत डाक्टर्स के साथ पीजी संचालक द्वारा मारपीट । चार डाक्टर्स घायल । गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी की धाराओ में मुकदमा दर्ज