बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

देहरादून: महिलओं में आत्मविश्वास और अपनी सुरक्षा के लिएपारी मानसिक व शारीरिक दोनों प्रकार से जरुरी है उन्हें मजबूत बनाया जाए | इसी के चलते राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए है।

प्रिंसिपल प्रेमलता बौड़ाई ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत ये एक माह का प्रशिक्षण था। जिसमें कई विशेषज्ञों ने छात्राओं को जूडो कराटे, ताइक्वांडो और अन्य तरह की मार्सल आर्ट का प्रशिक्षण दिया। ताकि वे विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा करने में समक्ष हों। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्होनें इसका डेमो भी दिया। जो बेहद आकर्षक रहा।

Previous articleजल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’
Next articleहरीश रावत ने पोस्ट साझा कर उठाए सवाल, स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे क्यों बंद हो रहे बार-बार