पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने पारिवारिक विवाद के चलते की आत्महत्या

देहरादून: हल्द्वानी के गौजाजाली क्षेत्र में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और वर्तमान में रोडवेज कर्मचारी ने पानी की टंकी पर चढ़कर खुद को तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली I पुलिस के मुताबिक उन्होंने परिवार में विवाद के चलते यह कदम उठाया है। जिसके बाद पुरे परिवार में कोहराम मच गया है I

पुलिस के अनुसार गौजाजाली निवासी एचआर बहुगुणा के घर में कुछ विवाद हुआ था। मामला पुलिस तक भी पहुंचा। बुधवार को ववाद से परेशान होकर एचआर बहुगुणा गौजाजाली स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। उन्होंने रोडवेज के एआरएम को फोन कर आत्महत्या करने की बात भी कही। इस बात सूचना मिलने पर भी शाम तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

शाम को बहुगुणा ने खुद 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद वनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बहुगुणा को समझाने का प्रयास किया। काफी देर समझाने के बाद भी बहुगुणा ने खुद को गोली मार ली। इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें टंकी से उतारकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Previous articleशिवालिक नगर में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी हुआ घायल
Next articleबदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल