उत्तराखंड मे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल दिलाएंगे शपथ

भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए विगत 14 फरवरी को चुनाव हुए थे। दस मार्च को चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पाया और सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई। होली के बाद नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा है। भाजपा की सत्ता में जोरदार वापसी के बाद जहां मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों का दौर जारी है तो वहीं नई कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर भी चर्चा का दौर शुरू हो गया है।, लेकिन इसी बीच राज्य में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कर दी गई है।
उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा मे चयनित हुए विधायकों को शपथ दिलाने के लिए वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। अनुच्छेद 180 (1) के तहत राज्यपाल की ओर से राजभवन के निर्देश पर विधानसभा सचिवालय की ओर से इस संदर्भ में आदेश किये गए हैं। कुछ दिनों में प्रोटेम स्पीकर को राज्यपाल द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। बंशीधर भगत नई सरकार में विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होने तक प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे। बंशीधर भगत उत्तराखंड राज्य के छठवें प्रोटेम स्पीकर होंगे
प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद अब बंशीधर भगत सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड की नई विधानसभा का गठन हो जाएगा
माना जा रहा है कि, आगामी 19 मार्च को देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है। पार्टी द्वारा बनाए गए पर्यवेक्षकों को 19 तारीख को देहरादून भेजा जा सकता है। जहां वह विधायकों से चर्चा कर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकते हैं। साथ ही 21 मार्च को नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ भी ले सकते हैं।

Previous articleलोकपर्व  फूलदेई के त्योहार को लेकर आज देवभूमि में मनाया गया उत्सव, कार्यवाहक CM धामी ने बच्चों के साथ मनाया फूलदेई
Next articleउतराखंड में सीएम को लेकर संशय बरकरार , धामी और मदन कौशिक दिल्ली के लिए रवाना