होली के पर्व पर पौड़ी बस अड्डे के समीप तीन दुकानों में आग लगने से दुकान में रखा सामान हुआ खाक

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

मंडल मुख्यालय पौड़ी में होली के त्योहार के बाद बस अड्डे के समीप तीन दुकानों में आग लगने की घटना सामने आई है। होली की देर शाम को मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। यह तीनों दुकाने बिजनौर निवासियों की थी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फायर स्टेशन पौडी को दी गई।

अग्निशमन अधिकारी केशव दत्त तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन पौड़ी से फायर टेंडर आग बुझाने के लिए भेजे गए। दमकल टीम द्वारा फायर टेंडर की मदद से बस स्टेशन के समीप दुकानों पर लगी आग पर काबू पाया गया। बताया की दुकानें बंद थी। जिसमें डेंटिस्ट नाई व फल विक्रेता की दुकान शामिल हैं। बताया कि आग लगने के कारण नाई समीम, फल विक्रेता रनजीत डेंटिस्ट धर्म सिंह को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही की दमकल कर्मियों के पहुंचने से आसपास की अन्य दुकानें आग की चपेट में आने से बच गई।

Previous articleपौड़ी निवासी गढ़वाली फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक एवं गीतकार गणेश वीरान को मिला देवभूमि कीर्तरत्तन गजलश्री सम्मान
Next articleगरुड़ चट्टी में खुले शराब के ठेके को हटाने की उठाई मांग