Fatehpur: अवैध शराब ठिकानों पर बड़ी छापामारी, 12 भट्ठियां तोड़ी गईं, 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

फतेहपुर: पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर बड़ी छापामारी की। यह कार्रवाई विशेष रूप से कंजरन डेरा बेंता गांव के खेतों में चल रहे शराब भट्ठियों को निशाना बनाकर की गई।

छापेमारी के दौरान मौके पर लगी धधकती शराब भट्ठियों को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 12 अवैध शराब भट्ठियों को तोड़कर नष्ट किया। साथ ही टीम ने लगभग 150 लीटर कच्ची शराब, 15 क्विंटल लहन और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए।

थानाध्यक्ष सुमितदेव पांडेय और आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान गांव के आरोपी अच्छेलाल, जयराम उर्फ जुल्फा, भोला, रामकुमार, विश्वमोहिनी पत्नी वीरेंद्र, रोहित, विटोला पत्नी सोहनलाल, कनी पत्नी रमेश भाग निकले। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

थानाध्यक्ष सुमितदेव पांडेय ने बताया कि ऐसे अभियान समय-समय पर जिले में आयोजित किए जाएंगे ताकि अवैध शराब कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों में शराब से होने वाले सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी खतरे कम किए जा सकें।

पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अवैध शराब कारोबार के संबंध में किसी भी जानकारी को तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाएं ताकि ऐसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

Previous articleराहुल गांधी को मानहानि मामले में नोटिस, अगली सुनवाई 7 फरवरी को
Next articleभारत ने ईरान के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह