संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज उज्याडी के छात्रों का एक दल शैक्षिक भ्रमण पर निकला। एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत जी बी पंत इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट घुड़दौड़ी में इंजीनियरिंग कॉलेज की फैकल्टी द्वारा छात्रों के दल को विभिन्न ट्रेड जिसमें कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी आदि विषयों की जानकारी दी गई।
जिसके बाद छात्र पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर स्थित अंछरीखाल के वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे जहां छात्र छात्राओं द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम किया गया। जिसके बाद छात्रों के दल द्वारा कंडोलिया मंदिर के दर्शन कर कंडोलिया थीम पार्क में निर्मित सेल्फी प्वाइंट, एडवेंचर प्वाइंट, ओपन थिएटर आदि चीजों का अवलोकन किया गया।
विद्यालय की ओर से भ्रमण कार्यक्रम में केसर सिंह असवाल, भवान सिंह नेगी, कालिका प्रसाद बर्दवान, यमुना, शिवानी नयाल आदि शिक्षक शामिल रहे दल द्वारा शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम को शिक्षाप्रद बताया गया।