ई-रिक्शा चालकों ने परिवहन विभाग कार्यालय में किया प्रदर्शन

हरिद्वार: नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित ना किए जाने की मांग को लेकर ई रिक्शा संचालकों ने श्यामपुर ई-रिक्शा एसोसिएशन के तत्वावधान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। ई-रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश ने ई-रिक्शा को नेशनल हाईवे (एनएच) से प्रतिबंधित करने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा है। ई-रिक्शा संचालक रोड टैक्स और फिटनेस टैक्स के रूप में सरकार को टेक्स देते हैं| ऐसे में उनसे नेशनल हाईवे में संचालन का अधिकार छीनना ई-रिक्शा संचालकों के संवैधिक अधिकार का हनन है| इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा को नेशनल हाईवे से हटाने संबंधी प्रस्ताव को निरस्त ना किया गया तो समस्त ई-रिक्शा संचालक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे| बता दें, प्रदर्शन व घेराव करने के पश्चात ई-रिक्शा संचालकों ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।
Previous articleभारत जोड़ो यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने की बैठक
Next articleमाॅर्निंग वाॅक पर निकले लोगों की हाथियों ने रोकी सांसे