संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने आज मंगलवार देर शाम को देवप्रयाग पहुंच प्रस्तावित ट्राइडेंट त्रिशूल पार्क के निर्माण के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को प्रेसिडेंट पार्क के लिए प्रयुक्त चारों स्थलों की जियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट के साथ ही इन स्थलों कि समुद्र और नदी तल से दूरी संबंधी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पार्क निर्माण के लिए चारों में से उपयुक्त किसी भी एक जगह का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।
देवप्रयाग में अलकनंदा व भागीरथी नदियों का संगम स्थल होने के कारण यहां धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं कहा कि जिसे अवसर में बदलने के लिए ट्राइडेंट पार्क सहायक सिद्ध होगा। इस मौके पर तहसीलदार यशवीर सिंह, ईओ देवप्रयाग रघुवीर राय, थानाध्यक्ष देवप्रयाग सुनील पंवार तथा अपर सहायक अभियंता सिंचाई खंड श्रीनगर दीपक सिंह लिंगवाल आदि मौजूदगी रही