देहरादून। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गांधी पार्क, देहरादून में आयोजित स्वदेशी संकल्प दौड़ का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके विचारों को युवाओं के लिए आज भी प्रासंगिक बताया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद का संदेश— “उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत”— देश की मजबूत नींव रखने में युवाओं को सदैव प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा, संकल्प और राष्ट्रप्रेम ही भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी ताकत है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाली विभिन्न संस्थाओं और संगठनों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से न केवल आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा, बल्कि स्थानीय उद्योगों और रोजगार को भी मजबूती मिलेगी।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। उन्होंने वोकल फॉर लोकल के संदेश को जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान करते हुए कहा कि हर नागरिक को स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसे अभियानों को सफल बनाने के लिए सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने, अनुशासन को जीवन का हिस्सा बनाने, शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने तथा अपने राष्ट्र कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। स्वदेशी संकल्प दौड़ के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।



