मोरबी पुल हादसे पर कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना

देहरादून: गुजरात में हुए मोरबी पुल हादसे के बाद से केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने में हैं| इसी के चलते कांग्रेस के एक और नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोरबी ब्रिज गिरने की घटना ने गुजरात के नाम को शर्मसार कर दिया है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि पुल हादसे के लिए सरकार की ओर से अभी तक किसी ने माफी तक नहीं मांगी है और न किसी ने इसकी जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दिया है।

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात की सरकार वहां के मुख्यमंत्री के द्वारा नहीं चलाई जाती, बल्कि यह दिल्ली से संभाली जाती है। 

इस दौरान चिदंबरम ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप दिल्ली में हवा की गुणवत्ता पर विश्वास करते हैं, तो आप गुजरात में अरविंद केजरीवाल को वोट नहीं देंगे।

Previous article‘दि हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट’ की विजेता टीम को सीएम धामी ने दी ट्रोफी
Next articleसीएम धामी ने महंगाई भत्ते की फाइल पर दिया समर्थन