सफाई मजदूर संघ ने सरकार के रवैये पर जतायी नाराजगी

देहरादून : अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता की I जिसमे उन्होंने सरकार पर अपनी माँगों को लेकर उपेक्षा का आरोप लगाया। प्रेसवार्ता के दौरान मजदूर संघ के अध्यक्ष ओम विरला ने अपने पद से स्तीफा देने की बात कही ,और सरकार पर अपनी माँगों को लेकर घोर उपेक्षा का आरोप लगाया I कहा कि ठेकेदारों द्वारा स्वच्छकार वर्ग,बाल्मीकि समाज का लगातार शोषण किया जा रहा है। साथ ही महिला कर्मियों का यौन शोषण किया जा रहा है। न ही स्थायी नियुक्तियाँ की जा रही हैं न ही कार्यावधि में मृतकों को समय पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। हर बार उनको महज आश्वासन दिया जाता है पर कोई निर्णय नही लिया जाता।

प्रेस वार्ता में किरनपाल,राजीव राजौरी,अशोक कुमार,अनिल वोहरा,अमर वेनीवाल,विशाल भारती, सुधीर टाँक,और विशाल विरला मौजूद रहे।

Previous articleकार्यकर्ताओ के निर्णय के आधार पर ही होगा प्रत्याशियों का चयन: अनिल गोयल
Next articleकैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने किया कलालघाटी में मेडिकल कालेज का भूमि पूजन