बाल विकास विभाग द्वारा जनपद के सभी ब्लॉकों में मानव तस्करी एवं बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनपद के सभी ब्लॉकों में मानव तस्करी एवं बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रमों में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं सहित आमजन को मानव तस्करी एवं बाल विवाह के बारे में जागरूक किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गत दिवस हुए मानव तस्करी और विवाह के प्रति जन जागरूकता अभियान में जनपद के समस्त विकास खंडों में 897 कार्यक्रमों के माध्यम से 6142 प्रतिभागियों को जागरूक किया गया

Previous articleआम पड़ाव में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में अल्पसंख्यक समुदाय समेत सभी शिकायतों का हुआ निस्तारण
Next articleचाकीसैंण से पौड़ी पहुंचे होली के होल्यारों की टोली ने शहर की गलियों में उड़ाया गुलाल