छावला दुष्कर्म-हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर, तीन जजों की बेंच करेगी सुनवाई

देहरादून: दिल्ली के छावला में साल 2012 में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डाली गई है| मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और तीन जजों की बेंच करेगी।

पुनर्विचार याचिका दायर करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत से इस मामले में खुली अदालत में सुनवाई करने की मांग की हैं।

बता दें, साल 2012 में तीन युवकों ने छावला इलाके की रहने वाली 19 साल की युवती को कार से अगवा कर लिया था और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी आंखों में तेजाब डालकर मार डाला। घटना 14 फरवरी 2012 की है।

Previous articleप्रदेश में पर्यटन आर्थिकी मजबूत करने का महत्वपूर्ण स्रोत: मुख्य सचिव
Next articleअपने बयान पर कायम महुआ मोइत्रा, भाजपा ने की माफी मांगने की मांग