चकराता क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोखंडी में बीते दिनों भारी बर्फबारी के कारण फंसे करीब 80 पर्यटक आखिरकार सुरक्षित बाहर निकल आए। क्षेत्र में हुई लगातार बर्फबारी से त्यूणी–चकराता–मसूरी–मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब तीन फीट तक बर्फ जम गई थी, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया था और पर्यटक रास्ते में फंस गए थे।
जानकारी के अनुसार, कुछ पर्यटक 22 जनवरी को लोखंडी भ्रमण के लिए पहुंचे थे। शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट ली और क्षेत्र में भारी हिमपात शुरू हो गया। बर्फबारी के चलते कोटीकनासर से चकराता तक लगभग 30 किलोमीटर लंबा मोटर मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। इससे लोखंडी और आसपास के इलाकों में मौजूद पर्यटक वहीं रुकने को मजबूर हो गए।
स्थानीय होटल व्यवसायी लिखिलेश चौहान और रोहन राणा ने बताया कि फंसे हुए पर्यटकों को होटलों में सुरक्षित ठहराया गया और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई गई। मौसम खराब होने और सड़क बंद होने के कारण कई दिनों तक पर्यटकों को वहीं रुकना पड़ा।
सोमवार शाम लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भारी बर्फ हटाकर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया। इसके बाद मंगलवार सुबह सभी पर्यटक सुरक्षित रूप से अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गए।
पर्यटकों ने स्थानीय प्रशासन, होटल संचालकों और लोक निर्माण विभाग का आभार जताते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी उन्हें हर संभव सहयोग मिला, जिससे वे सुरक्षित अपने घरों तक लौट सके।



