धर्म के खिलाफ अपमानजनक बात करने पर वसीम रिजवी पर मुकदमा दर्ज

देहरादून: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है| कारी शफीकुर्रहमान के साथ एडीजी मेरठ से मिल मुस्लिम समाज के लोगों ने वसीम रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने की मांग की है। मुस्लिम समाज के लोगों ने वसीम रिजवी पर उन्हें लज्जित करने और धार्मिक ग्रंथ में फेरबदल कराने की बात कहकर सभी की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

मामले में पुलिस ने धारा 153 ए के तहत किसी धर्म जाति या संप्रदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और 295 ए के तहत किसी व्यक्ति द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से किसी भी धर्म जाति के खिलाफ अपमानजनक बात करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Previous articleजनसभाओं में अब 500 की जगह1000 लोग होंगे शामिल
Next articleविधानसभा चुनाव: बागी प्रत्याशियों ने बढ़ाई भाजपा व कांग्रेस की मुश्किलें