Budget 2026: 28 जनवरी से शुरू हो सकता है संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट

नई दिल्ली।
आगामी आम बजट 2026 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। संसद के बजट सत्र की संभावित तारीखों पर चर्चा के लिए संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की अहम बैठक हुई है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में संसद के बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से करने का प्रस्ताव रखा गया है, जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश कर सकती हैं। हालांकि, इन तारीखों को लेकर अभी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से करने और 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करने के प्रस्ताव पर चर्चा की है। फिलहाल इन तारीखों पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है, लेकिन जल्द ही सरकार इसकी औपचारिक घोषणा कर सकती है।

दो संभावित तारीखों पर मंथन

परंपरागत रूप से संसद का बजट सत्र दो हिस्सों में आयोजित किया जाता है। पहले और दूसरे चरण के बीच अवकाश रखा जाता है, ताकि संसदीय स्थायी समितियां विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों की समीक्षा कर सकें। सूत्रों के अनुसार, बैठक में बजट सत्र की शुरुआत के लिए 28 जनवरी और 31 जनवरी—इन दो संभावित तारीखों पर विचार किया गया है। इनमें से किसी एक तारीख पर अंतिम फैसला जल्द लिया जा सकता है।

आमतौर पर संसद का बजट सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में ही शुरू होता है। माना जा रहा है कि 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण संसद के पटल पर रखा जाएगा, जिसके बाद अगले चरण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी।

1 फरवरी को ही पेश हो सकता है बजट

पिछले कई वर्षों से केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है। इस बार 1 फरवरी रविवार को पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद सरकार के बजट पेश करने की तारीख में बदलाव की संभावना कम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि वित्तीय प्रक्रियाओं में निरंतरता और समयबद्धता बनाए रखने के लिए सरकार इसी तारीख को बजट पेश करेगी।

गौरतलब है कि भारत में लंबे समय तक केंद्रीय बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था। वर्ष 2017 में मोदी सरकार ने इस परंपरा को बदलते हुए बजट की तारीख 1 फरवरी कर दी थी, ताकि वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले बजट प्रावधानों को लागू किया जा सके।

निर्मला सीतारमण रचेंगी इतिहास

अगर 1 फरवरी 2026 को बजट पेश किया जाता है, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही वह नौ लगातार बजट पेश करने वाली भारत की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। वह पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के भी बेहद करीब पहुंच जाएंगी, जिन्होंने कुल 10 बजट पेश किए थे।

मोरारजी देसाई ने 1959 से 1964 के बीच छह और 1967 से 1969 के बीच चार बजट प्रस्तुत किए थे। हालिया वित्त मंत्रियों की बात करें तो पी. चिदंबरम ने कुल नौ और प्रणब मुखर्जी ने आठ बजट पेश किए थे। उल्लेखनीय है कि निर्मला सीतारमण वर्ष 2019 में देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनी थीं।

मुख्य बिंदु

  • संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होने का प्रस्ताव

  • 1 फरवरी 2026 को पेश हो सकता है आम बजट

  • 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण सदन में रखे जाने की संभावना

  • निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार बजट पेश करेंगी

  • नौ लगातार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बनने का रिकॉर्ड

सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन संकेत साफ हैं कि बजट सत्र और आम बजट की तारीखें लगभग तय मानी जा रही हैं।

Previous articleअंकिता हत्याकांड: मुख्यमंत्री धामी से मिले अंकिता के माता-पिता, न्याय दिलाने को सर्वोच्च प्राथमिकता का मिला आश्वासन
Next articleIND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारत का 3-0 से क्लीन स्वीप, आखिरी वनडे में 233 रन से रौंदा दक्षिण अफ्रीका