भाजपा सरकार ने पांच साल में कुछ नहीं किया: हरीश रावत

देहरादून: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धौलछीना, सोमेश्वर तथा चौखुटिया में जनसभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे हैं। हरीश रावत ने अपनी सरकार बनने पर पांच साल में चार लाख लोगों को रोजगार देने तथा कन्या धन, गौरा देवी, नंदा देवी योजना समेत 21 तरह की पेंशन योजनाओं को लागू करने का वादा कियाI भाजपा पर निशाना साधते हुए हरीश ने कहा कि, उनकी तीन साल की सरकार ने 32,000 लोगों को सरकारी नौकरियां दीं, जबकि भाजपा सरकार पांच साल में 3200 को भी नौकरी नहीं दे सकी। अगर भाजपा उन 3,200 लोगों की लिस्ट दिखा दे जिन्हें उसने रोजगार दिया हो, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। 

सोमेश्वर में हरीश रावत ने कहा कि, यदि उनकी सरकार बनी तो शादी विवाह के समय मंगल गीत गाने वाली 40 साल से ऊपर आयु की महिलाओं के लिए, विधवा बेटियों के लिए भी पेंशन योजना लागू की जाएगी। गर्भवती महिलाओं के लिए पौस्टिक योजना और छोटे बच्चों, बुजुर्गों के लिए पोषाहार योजना चलाई जाएगी। लावारिस पशुओं के लिए गोशालाएं बनाईं जाएंगी। बंदरों की समस्याओं से भी लोगों को निजात दिलाएंगे। धौलछीना में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच साल में कुछ नहीं किया और जब विदाई की बेला आई तो वादों का पिटारा खोल दिया।

Previous articleआजकल कांग्रेस के कुछ नेता गंगा आरती का ढोंग कर रहे हैं: जेपी नड्डा
Next articleकोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस विभाग ने बदला अपने कामकाज का तरीका