भाजपा प्रत्याशी भड़ाना ने किया अपना नामांकन पर्चा दाखिल

 
हरिद्वार। उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने गुरूवार को मंगलौर विधानसभा सीट  के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इससे पूर्व भाजपा ने जोरदार रोड शो निकाला। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार से पार्टी के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल रहे। रोड शो के बाद बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना नामांकन करने पहुंचे। करतार सिंह भड़ाना के नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलौर विधानसभा सीट की जनता से अपील की कि वह क्षेत्र के विकास के लिए मिथकों को तोड़ते हुए भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को जिताने का काम करें। मंगलौर के लोग क्षेत्र के विकास के लिए आगे आएं भाजपा प्रत्याशी को जिता कर डबल इंजन की सरकार को मजबूत करने का काम करें। मंगलौर विधानसभा सीट से अभी तक भाजपा प्रत्याशी के ना जीतने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कई मिथक टूटे हैं। यह मिथक भी इस बार टूटेगा और मंगलौर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी।
आपको बता दें कि करतार सिंह भड़ाना सात बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में बसपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी। करतार सिंह भड़ाना के विधायकी के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें मंगलौर उपचुनाव के लिए पार्टी का टिकट दे दिया। दिलचस्प बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में करतार सिंह भड़ाना ने बसपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ा था।

Previous articleनेहरूग्राम गोलीकांडः घायलों का ईलाज सरकारी खर्च पर करने की मांग को लेकर धरना, प्रदर्शन
Next articleरिटायर्ड कर्मचारी ने किया जहर का सेवन कर जान देने का प्रयास