देहरादून: सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ की मौत को लेकर पश्चिम बंगाल में राजनीती शुरु हो गयी है। भारतीय जनता पार्टी लगातार वहां की सरकार और प्रशासन पर सिंगर की ‘हत्या’ का आरोप लगा रही है।
भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा, ‘व्यक्ति कि परफॉर्मेंस के दौरान कोलकाता में मौत हो गई। प्रोग्राम किसी कॉलेज ने आयोजित नहीं कराया था। टीएमसी नेताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। उन्हें पसीना आ रहा था और परेशानी महसूस कर रहे थे। वह निकलना चाहते थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। उनकी हत्या की गई है।’
बता दें, केके के कॉन्सर्ट से जुड़े कई वीडियोज भी सामने आए, जिसमें गायक परेशान हाल बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। ऑडिटोरियम के एक कर्मचारी ने कहा कि कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ ज्यादा हो गई थी। केके गुरुदास कॉलेज की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
कोलकाता पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुरुआती पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में मौत की साजिश से इनकार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘शुरुआती तौर पर पताचला है कि मायोकार्डियल इंफार्क्शन या हार्ट अटैक से मौत हुई है। इसमें कोई साजिश नहीं है।’