टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। शो के दौरान संगीतकार और फाइनलिस्ट रहे अमाल मलिक पर कई बार यह आरोप लगे कि होस्ट सलमान खान उनके प्रति नरम रवैया अपनाते हैं। वीकेंड का वार एपिसोड आते ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा आम हो जाती थी कि अमाल को बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले कम डांट पड़ती है। अब शो के खत्म होने के बाद अमाल मलिक ने इन तमाम आरोपों पर खुलकर अपनी बात रखी है।
अफवाहों पर अमाल मलिक का रिएक्शन
हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में अमाल मलिक ने साफ किया कि टीवी स्क्रीन पर जो दिखाया गया, वह पूरी सच्चाई नहीं थी। उन्होंने बताया कि शो के दौरान उन्हें कई बार सलमान खान की कड़ी फटकार भी झेलनी पड़ी, लेकिन एडिटिंग के चलते उसका बड़ा हिस्सा एपिसोड से हटा दिया गया। अमाल का कहना है कि अगर उनकी पूरी क्लास दिखाई जाती, तो पूरा वीकेंड का वार सिर्फ उन्हीं के मुद्दों पर केंद्रित हो जाता, जबकि शो में बाकी कंटेस्टेंट्स को भी समान स्पेस देना जरूरी होता है।
सलमान खान से परिवार का पुराना रिश्ता
अमाल ने यह भी स्वीकार किया कि सलमान खान के साथ उनके परिवार का पुराना प्रोफेशनल रिश्ता रहा है। उनके पिता और चाचा पहले भी सलमान के साथ काम कर चुके हैं और खुद अमाल ने भी उनके साथ कई म्यूजिक प्रोजेक्ट किए हैं। इसी वजह से लोगों को यह लगने लगा कि उन्हें शो में खास ट्रीटमेंट मिलता है। हालांकि, अमाल ने साफ कहा कि इंडस्ट्री में उनकी पहचान सिर्फ किसी एक सुपरस्टार की वजह से नहीं, बल्कि उनकी मेहनत और संगीत के दम पर है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सलमान खान कभी आंख बंद करके सपोर्ट नहीं करते और गलती होने पर उतनी ही सख्ती से डांटते हैं।
कई बार सुर्खियों में रहे अमाल
‘बिग बॉस 19’ के सफर में अमाल मलिक कई बार चर्चा में रहे। खासतौर पर शहबाज बदेशा के साथ उनकी दोस्ती और अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ हुई तकरार ने घर के माहौल को काफी गर्म रखा। कई मौकों पर उनका गुस्सा और इमोशनल रिएक्शन दर्शकों के बीच बहस का मुद्दा बना। यही वजह रही कि जब सलमान खान ने मंच पर उन्हें फटकार लगाई, तो कुछ दर्शकों को वह पर्याप्त नहीं लगी और बायस के आरोप लगने लगे।
एडिटिंग की वजह से बनी गलतफहमी
अमाल ने यह भी स्पष्ट किया कि शो की एडिटिंग पूरी तरह चैनल और प्रोडक्शन हाउस के हाथ में होती है। कौन सा हिस्सा ऑन एयर जाएगा और कौन सा नहीं, यह उनका फैसला होता है। अगर दर्शकों को लगता है कि उन्हें कम डांट पड़ी, तो वह सिर्फ एक अधूरी तस्वीर है। अमाल का मानना है कि अगर पूरी फुटेज सामने आ जाए, तो कई गलतफहमियां अपने आप दूर हो सकती हैं।
टॉप-5 में बनाई जगह
गौरतलब है कि अमाल मलिक ने ‘बिग बॉस 19’ में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह बनाई थी, हालांकि वह पांचवें स्थान पर रहते हुए शो से बाहर हो गए। इसके बावजूद उनकी जर्नी, कंट्रोवर्सी और अब सामने आया यह बयान शो को लेकर चर्चा का नया दौर शुरू कर चुका है।



