बोरिया मजूमदार पर बीसीसीआई ने लगाया दो साल का बैन

देहरादून: मजूमदार और रिद्धिमान साह के बीच हुए विवाद पर बीसीसीआई ने बोरिया मजूमदार पर दो साल का बैन लगा दिया है। साहा ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशाट शेयर कर मामले में मध्यस्थता करने की मांग की थी, जिसके बाद बीसीसीआइ ने राजीव शुक्ला, अरुण सिंह धूमल और प्रभतेज सिंह भाटिया की एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी। जांच के बाद उन्हें दोषी पाया गया है, जिसके बाद उनपर दो साल का बैन लगा दिया गया है।

बता दें, इस साल फरवरी महीने में साहा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ स्क्रीनशाट्स शेयर किए थे जिसमें दोनों के बीच हुए चैट थे। इसके बाद कई क्रिकेटर साहा के समर्थन में सामने आए थे और उनसे उस पत्रकार का नाम बताने की भी अपील की थी लेकिन शुरुआत में उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में पता चला कि वो और कोई नहीं बल्कि मशहूर खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार हैं। हालांकि उन्होंने अपनी तरफ से सफाई देते हुए रिद्दिमान साहा पर चैट के साथ छेड़-छाड़ करने का आरोप भी लगाया था।

Previous articleमातम में बदलीं ईद की खुशियां, नदी में डूबने से हुई चार युवकों की मौत
Next articleसीएम योगी से मिलने उमड़ी भीड़, उत्तराखंडी व्यंजनों से किया मेहमानों का स्वागत