बद्रीनाथ यात्रा बाधित होने से पड़ावों पर रुके यात्री

देहरादून। मौसम की करवट चारधाम यात्रा मार्गों पर परेशानी का सबब बनने लगी है। चमोली जिले में बुधवार शाम जोरदार वर्षा के दौरान बदरीनाथ राजमार्ग दो
स्थानों पर भूस्खलन के कारण बाधित हो गया। ऐहतियात के तौर पर यात्रियों को बदरीनाथ, पांडुकेश्वर समेत अन्य स्थानों पर रोका गया है। प्रशासन के मुताबिक मौसम खुलने पर गुरुवार को मलबा हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा। अन्य जनपदों में भी कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बौछारें पड़ीं। उधर, मौसम विभाग गुरुवार को भी राज्य में कुछ स्थानों पर
हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
मानसून भले ही अभी न पहुंचा हो, मगर प्री-मानसून की बौछारें इन दिनों राज्य को भी हो रही हैं। चमोली जिले में बुधवार शाम झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात तक चलता रहा। इस दौरान बदरीनाथ राजमार्ग पागलनाला और लामबगड़ में बंद हो गया। दोनों
जगह बड़े पैमाने पर भूस्खलन के कारण मलबा सड़क पर आया हुआ है। प्रशासन के मुताबिक बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब के यात्रियों को जोशीमठ, बदरीनाथ, पांडुकेश्वर, चमोली, पीपलकोटी में रोका गया है।
चमोली के अलावा चंपावत, नैनीताल, देहरादून सहित अन्य जिलों में कहीं सुबह तो कहीं दोपहर व कहीं शाम के वक्त बारिश हुई। मैदानी क्षेत्रों को ले तो बादलों की मौजूदगी और कुछ बूंदाबांदी से वहां गर्मी के लिहाज से सुकून है। अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से
नीचे है। देहरादून में बुधवार को अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री नीचे है। पहाड़ों में भी पारा लुढ़का है और कुछ जगह हल्की ठंडक भी महसूस होने लगी है।

Previous articleअब पांचवी और आठवीं कक्षा में भी होगी बोर्ड परीक्षा, बच्चो की नींव होगी मजबूत
Next articleडीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित