भूस्खलन होने से बदरीनाथ हाई-वे बंद, यात्रा प्रभावित

चमोली: रविवार सुबह बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन होने से बंद हो गया है। यात्रा मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आने से दोनों तरफ वाहनों कि लम्बी कतार लगी है। मार्ग से मलवा हटाया जा रहा हैI तीर्थयात्री मलवा साफ होने तक मार्ग में ही फंसे हैंI बद्रीनाथ यत्रा मार्ग में भूस्खलन के चलते मारवाड़ी पुल में बदरीनाथ धाम जाने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया है। हाईवे बंद होने से तीर्थ यात्री परेशान हैं। यहां पानी व खाने की व्यवस्था न होने से यात्री भूखे प्यासे ही रास्ते पर बैठे हैं। चमोली बाजार से आगे यात्रा वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-सेकोट-कोठियालसैण सड़क से की जा रही है। इस सड़क पर बार-बार जाम लग रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Previous article100वां संस्करणः सीएम समेत करीब दस लाख लोगों ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात
Next articleमसूरी घूमने आए दो युवक खाई में गिरे, रेस्क्यू कर अस्पताल में कराया भर्ती