25 अप्रैल को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट

देहरादून: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई हैI 25 अप्रैल मंगलवार को केदार धाम के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुलेंगे। इससे पहले दिन 20 अप्रैल को भैरवनाथ जी की पूजा होगी तथा 21 अप्रैल शुक्रवार को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम हेतु प्रस्थान करेगी तथा विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी विश्राम करेगी।

महाशिवरात्रि के पवन पर्व के अवसर पर पंचकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित धार्मिक समारोह में पंचाग गणना के पश्चात विधि-विधान से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पंचगाई हक-हकूकधारियों सहित केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज तथा श्रद्धालुगणों, स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में आचार्य वेदपाठियों द्वारा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी। मंगलवार 25 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदार के कपाट आम श्रधालुओं के लिए खोल दिए जायेंगेI

शुभ मुहूर्त के तहत 22 अप्रैल को बाबा केदार की पंचमुखी डोली रात्रि विश्राम के लिए फाटा पहुंचेगी। 23 अप्रैल को फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी। 24 अप्रैल कोगौरीकुंड से रात्रि विश्राम के लिए केदारनाथ धाम पहुंचेगीI 25 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे l

Previous articleबनाली: प्रिय गावँ की माटी-पानी और हमारी जड़ें – मदन मोहन कण्डवाल
Next articleराज्यपाल ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की योजनाओं को बताया क्रान्तिकारी