25 अप्रैल को खोले जाएंगे बाबा केदारनाथ के कपाट

देहरादून: हिमालय में स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 6 महीने बाद 25 अप्रैल को विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से जुड़े अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को सुबह छह बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। वहीं, राज्य के पर्यटन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ‘पैदल के साथ-साथ श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी केदारनाथ धाम पहुंच सकेंगे।’ दरअसल केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की हेलीकॉप्टर से यात्रा की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को ऑनलाइन बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है। चारधाम यात्रा इस साल 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू हो जाएगी। वहीं केदारनाथ 25 अप्रैल को और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल तय की गई है।
Previous articleजेई के बाद एइ की परीक्षा हुई रद्द
Next articleसनकी दामाद ने सास को लोहे की रॉड से मार-मार किया अधमरा