उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यावरणविद जगत सिंह जंगली के बेटे देव राघवेंद्र बद्री ने भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उत्तराखंड का नाम रौशन किया हैं. राघवेंद्र बद्री का चयन युवा पर्यावरण संसद के लिए हुआ है। इसका आयोजन 15 और 16 अप्रैल को दिल्ली के संसद भवन में होगा। पर्यावरण संसद में देश भर से 50 युवाओं को चुना गया है।
रुद्रप्रयाग जिले के रानीगढ़ पट्टी के रहने वाले देव राघवेंद्र बद्री पिछले 10 सालों से पर्यावरण और जल संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। देव राघवेंद्र ने अपने गांव में पांच लाख पेड़ों का का जंगल बनाया है। इसके अलावा वे जल संरक्षण के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। देव ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से पर्यावरण विज्ञान में पढ़ाई की है।