आईएएस के सरकारी आवास के बाहर एक बुजुर्ग ने पढ़ी नमाज, हिन्दू संगठनों ने किया विरोध

देहरादून: गोरखपुर जिले के मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा के सरकारी आवास के बाहर एक बुजुर्ग ने नमाज पढ़ी| इस दौरान किसी राहगीर ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो पर हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया है। जिस पर एसपी सिटी ने जांच का आदेश दिया है।

बता दें कि मोहर्रम करीब होने के वजह से पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है क्योंकि बीते दो साल से मोहर्रम का जुलूस कोरोना की वजह से नहीं निकला और इस बार निकलना है।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है। बुजुर्ग की तलाश की जा रही है। ऐसे समाजिक स्थल पर नमाज पढ़ने पर मनाही है। मामले की जांच के बाद शख्स पर कार्रवाई की जाएगी।

सीडीओ संजय कुमार मीणा ने बताया कि नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। ऐसे किसी निजी स्थान पर कोई नमाज नहीं पढ़ सकता है। ऐसे में शख्स के ऊपर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

Previous articleकांग्रेस के पाले में निकला गद्दार, राजग प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में किया मतदान
Next articleप्रदेश के नवगठित नगर निकायों को देना होगा हाउस टैक्स