सत्ता में आने पर अग्निवीर योजना को हटाएगी कांग्रेस : अलका लांबा

देहरादून: कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदर्शन पर जुटी हुई है I जिसके चलते कांग्रेस दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली करने जा रही है I

राजीव भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने बताया कि चार सितंबर को कांग्रेस दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली करने जा रही है। इसमें देश भर से लाखों लोग शामिल होंगे। साथ ही अग्निवीर योजना को घाटक बताते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस इस योजना को बंद करेगी। सेना में स्थायी भर्तियां ही की जाएंगी।

ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की जनता पर महंगाई और बेरोजगारी का जो बम फेंका है, उसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही डिफ्यूज कर सकते हैं।

विधानसभा की भर्तियों के विवाद पर अलका लांबा ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। जो भी दोषी हों, उसके खिलाफ कड़ी कर्रवाई की जाए। इस दौरान पीके अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, गरिमा दसौनी, नवीन जोशी, राजेश चमोली मौजूद रहे।

Previous articleयूकेएसएससी भर्ती घोटाले में सीएम धामी ने दी प्रतिक्रिया, बोले सरकार की फुल प्रूफ योजना तैयार
Next articleजेपी नड्डा ने एक बार फिर कथित शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर किया हमला