उत्तराखंड
Published on March 29, 2024
पहाड़ी अंचलों में हादसे का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर जम्मू-कश्मीर से सामने आ रही है। जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब (SUV) रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार एक एसयूवी (SUV) के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन श्रीनगर से जम्मू जा रहा था और देर रात करीब सवा एक बजे जिले के बैटरी चश्मा इलाके में 300 फुट गहरी खाई में गिर गया। सभी मृत यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ( RDRF) के जवान मौके पर हैं और बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच 10 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग शामिल हैं।
Latest News -Weather Update: दून सहित आठ जिलों में बारिश -तूफान की चेतावनी, अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम…Loksabha Election 2024: प्रदेश की वोटर लिस्ट को दिया गया अंतिम रूप, 83 लाख से ज्यादा मतदाता…Accident: पहाड़ पर फिर हुआ बड़ा हादसा, यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा, 10 लोगों की मौत…Good News: देहरादून एयरपोर्ट से 25 हवाई उड़ाने होगी संचालित, मिनटों में होगा मीलों का सफर, जानें शेड्यूल…ऋषिकेश एम्स में उपलब्ध कराई जाएगी ऑपरेशन स्माईल की सुविधा…