Thano Forest Range: स्कूटी से जा रहे दंपती के बीच बैठे 12 वर्षीय बच्चे को हाथी ने सूंड से खींचा, जमीन पर पटका; मौके पर दर्दनाक मौत

Thano Forest Range: माता-पिता संग स्कूटी से जा रहे 12 साल के बच्चे को हाथी ने सूंड से खींचा, पटककर मार डाला

देहरादून के थानो वन रेंज क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कालू सिद्ध मंदिर मार्ग पर एक जंगली हाथी ने स्कूटी से गुजर रहे परिवार पर हमला कर दिया। हाथी ने स्कूटी पर बीच में बैठे 12 वर्षीय बच्चे को सूंड से खींचकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान बच्चे के माता-पिता किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।

शाम 4:15 बजे की घटना, अचानक जंगल से निकला हाथी

घटना गुरुवार शाम लगभग 4:15 बजे की है। जौलीग्रांट स्थित कोठारी मोहल्ला निवासी कमल थापा अपनी पत्नी नीलम और छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे कुणाल थापा (12) को साथ लेकर स्कूटी से कालू सिद्ध मंदिर की ओर जा रहे थे। कुणाल स्कूटी के बीच में बैठा हुआ था।

जैसे ही वे कालू सिद्ध मंदिर से कुछ दूरी पीछे थानो रेंज के घने जंगलों के पास पहुंचे, अचानक एक जंगली हाथी झाड़ियों से बाहर निकला और स्कूटी के बिल्कुल पास आ गया। इससे पहले कि दंपती कुछ समझ पाते, हाथी ने अपनी सूंड से कुणाल को स्कूटी से नीचे खींच लिया और जोर से जमीन पर पटक दिया।

हाथी घटना के बाद भी वहीं खड़ा रहा, पिता ने जलती आग से भगाया

हमले के बाद भी हाथी काफी देर तक मौके पर खड़ा रहा। कमल थापा ने हिम्मत दिखाते हुए पास से ही सूखी लकड़ियाँ जुटाईं और आग जलाकर हाथी को दूर भगाने में सफलता पाई। इसके बाद वे घायल बेटे को लेकर तत्काल जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच की और कुणाल को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजन और पड़ोसी रो-रोकर बेहाल हैं। घटना ने पूरे इलाके में शोक और डर का माहौल पैदा कर दिया है।

स्थानीय लोग दहशत में, वन विभाग पर सवाल

थानो-कालू सिद्ध क्षेत्र में जंगली हाथियों की बढ़ती आवाजाही को लेकर स्थानीय लोगों ने पहले भी चिंता जताई थी। लेकिन गुरुवार की इस दर्दनाक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि वन क्षेत्रों के आसपास ऐसे खतरनाक इलाकों में यात्रियों को आगाह करने और उचित सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की जरूरत है।

Previous articleMarket High: 12 वर्षों में 400% उछला सेंसेक्स-निफ्टी, 86,000 के पार पहुंचा बाजार—जानें कैसे बदली भारतीय शेयर बाजार की तस्वीर
Next articleOperation Sindoor: राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं— भारत की आतंकवाद-रोधी रणनीति को मिली वैश्विक पहचान, सेना के परिवर्तन का नया अध्याय शुरू