Tejas Fighter Jet Crashed: दुबई एयर शो में बड़ा विमान हादसा, भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश

दुबई एयर शो में बड़ा हादसा: प्रदर्शन के दौरान भारतीय तेजस लड़ाकू विमान क्रैश, काले धुएं से छाया आसमान

दुबई। दुबई एयर शो 2025 के दौरान शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान प्रदर्शन उड़ान के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। यह दुर्घटना दोपहर लगभग 2:10 बजे हुई, जब विमान अपनी डेमो फ्लाइट में एरोबेटिक प्रदर्शन कर रहा था।

दुर्घटना के कुछ ही सेकंड बाद तेज धमाका हुआ और आसमान में काले धुएं का विशाल गुबार फैल गया। मौके पर मौजूद हजारों दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, पायलट ने इजेक्ट किया या नहीं—इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।


कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेजस प्रदर्शन के दौरान अचानक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार में जमीन से टकरा गया। टक्कर के साथ ही जोरदार विस्फोट हुआ और आग की लपटें उठने लगीं। दुबई के सुरक्षा कर्मियों और फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

बताया जा रहा है कि हादसे के करीब 45 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया और प्रभावित क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया। एयर शो प्रबंधन ने सभी उड़ान प्रदर्शन अस्थायी रूप से रोक दिए हैं।


दुर्घटना वाले क्षेत्र को किया गया सील, जांच शुरू

एयर शो अधिकारियों ने हादसे वाली साइट को तुरंत बंद कर दिया और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। विमान के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
भारतीय दूतावास और संबंधित रक्षा अधिकारियों से भी संपर्क साधा जा रहा है। पायलट को लेकर जानकारी आधिकारिक रूप से जारी होने का इंतजार है।


एयर शो में हजारों की भीड़, फैली दहशत

दुबई एयर शो विश्व के सबसे बड़े एविएशन आयोजनों में से एक है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक, विशेषज्ञ और परिवार शामिल होते हैं। हादसे के समय भी भीड़ में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।
विमान को नीचे गिरते देख दर्शकों में हड़कंप मच गया और लोग सुरक्षा की ओर भागने लगे। कई लोगों ने बताया कि विस्फोट की आवाज बेहद तेज थी और काले धुएं ने कुछ ही पलों में पूरे क्षेत्र को घेर लिया।


दुबई एयर शो 2025: इस बार क्या है खास?

द फ्यूचर इज हियर’ थीम के तहत दुबई एयर शो का यह 19वां संस्करण 17 से 21 नवंबर तक दुबई वर्ल्ड सेंट्रल में चल रहा है।
इस बार रिकॉर्ड 200 से अधिक एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिनमें शामिल हैं—

  • कमर्शियल एयरक्राफ्ट

  • मिलिट्री फाइटर जेट्स

  • प्राइवेट जेट्स

  • यूएवी (ड्रोन्स)

  • नई पीढ़ी की एयरोस्पेस तकनीकें

इस आयोजन में 115 देशों के 490 सैन्य और नागरिक प्रतिनिधिमंडल और 1.48 लाख से अधिक ट्रेड विजिटर्स शामिल हो रहे हैं।


तेजस: भारत की स्वदेशी मारक शक्ति

तेजस भारतीय वायुसेना का एक अत्याधुनिक और पूरी तरह स्वदेशी विकसित लड़ाकू विमान है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है। यह 4.5 जनरेशन का हल्का लड़ाकू विमान है, जिसमें कई उन्नत तकनीकें शामिल हैं—

  • अत्याधुनिक एवियोनिक्स

  • बेहतर हथियार प्रणाली

  • सुपर सोनिक उड़ान क्षमता

  • उत्कृष्ट मैनूवरिंग

  • हल्का और फुर्तीला डिज़ाइन

तेजस को देश की रक्षा आत्मनिर्भरता का प्रतीक माना जाता है। यह विभिन्न कॉम्बैट मिशनों को अंजाम देने और सीमा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Previous articleझारखंड–बंगाल में ईडी का बड़ा एक्शन: कोयला माफिया के 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, करोड़ों की हेराफेरी का खुलासा
Next articleBadrinath: बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, पंच पूजाओं के साथ देवताओं का धाम में आगमन