IND A vs OMA A: भारत-ए और पाकिस्तान शाहीन्स सेमीफाइनल में; ग्रुप-ए से आज तय होंगे बाकी दो दावेदार
दोहा। एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत-ए टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को ओमान-ए को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ भारत-ए ग्रुप-बी से अंतिम-चार में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई। इससे पहले पाकिस्तान शाहीन्स अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर चुका है।
भारत-ए की दमदार जीत, 17.5 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
ओमान-ए ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन बनाए। टीम की ओर से वसीम अली ने नाबाद 54 रनों की पारी खेलते हुए पारी को संभाला। भारत-ए की ओर से गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि विजयकुमार विशक, हर्ष दुबे और नमन धीर ने एक-एक सफलता हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही। मात्र 17 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा, इसके बाद दूसरे विकेट के रूप में वैभव सूर्यवंशी भी जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन चौथे नंबर पर खेलने आए हर्ष दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख बदल दिया। दुबे ने 41 गेंदों में अर्धशतक जमाया और 44 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। नमन धीर (30) और नेहल वढेरा (23) ने भी अहम योगदान दिया। भारत-ए ने लक्ष्य 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
सेमीफाइनल का समीकरण
जितेश शर्मा की कप्तानी में भारत-ए ने ग्रुप-बी में तीन मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की और चार अंकों तथा 1.979 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर रही।
पाकिस्तान शाहीन्स ने अपने तीनों मैच जीतकर छह अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।
-
भारत-ए का मुकाबला सेमीफाइनल में ग्रुप-ए की टॉप टीम से होगा।
-
पाकिस्तान शाहीन्स का सामना ग्रुप-ए की दूसरे स्थान वाली टीम से होगा।
दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 21 नवंबर को दोहा में खेले जाएंगे।
पहला मैच दोपहर 3 बजे, जबकि दूसरा मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
ओमान-ए की पारी: अच्छी शुरुआत पर मध्यमक्रम ने किया निराश
ओमान-ए के लिए करन सोनावले और कप्तान हम्माद मिर्जा ने पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी। मिर्जा 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वसीम अली ने मोर्चा संभालते हुए अंत तक टिककर 54 रनों की नाबाद पारी खेली। मगर बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे जूझते नजर आए। तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके, जबकि दो खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए।



