ओएनजीसी ने 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को दूसरी तिमाही में 9,848 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 18 फीसदी कम है।
तेल की कीमतों में कमी के चलते मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद ओएनजीसी ने अपने निवेशकों को 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है।
कंपनी के अनुसार, रिफाइनरियों को बेचा जाने वाला कच्चा तेल ही उसकी प्रमुख आय का स्रोत है, जिसे पेट्रोल और डीजल जैसे उत्पादों में बदला जाता है।
एसके फाइनेंस का शुद्ध लाभ 21 फीसदी बढ़ा
जयपुर स्थित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसके फाइनेंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 21 फीसदी बढ़कर 179 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
कंपनी के एमडी एवं सीईओ राजेन्द्र कुमार सेतिया ने बताया कि प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) भी 21 फीसदी बढ़कर 14,362 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं।
यह एनबीएफसी कंपनी फिलहाल 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सक्रिय है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए सस्ते घरेलू देखभाल मॉडल की जरूरत: नीति आयोग
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी.के. पॉल ने कहा कि देश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सस्ती और सुलभ घरेलू देखभाल प्रणाली विकसित की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार और निजी क्षेत्र को मिलकर ऐसे मॉडल तैयार करने चाहिए जो पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को आधुनिक टेलीमेडिसिन तकनीक से जोड़ सकें।
सीआईआई के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह मॉडल महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने और घर बैठे गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित करने में मददगार हो सकता है।
बजाज फिनसर्व का लाभ 8 फीसदी बढ़ा
बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजों में 2,244 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 8 फीसदी अधिक है।
कंपनी की कुल आय बढ़कर 37,403 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि ब्याज आय 19,599 करोड़ रुपये रही।
वहीं, खर्च बढ़कर 30,581 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 27,741 करोड़ रुपये से अधिक है।
ब्रिटानिया के एमडी वरुण बेरी ने पद छोड़ा, शेयरों में गिरावट
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ वरुण बेरी ने इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान करीब 7 फीसदी तक टूटे, हालांकि बाद में 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
कंपनी ने घोषणा की है कि रक्षित हर्गेव को 15 दिसंबर 2025 से नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया जाएगा।
हर्गेव इससे पहले ग्रासिम इंडस्ट्रीज (आदित्य बिड़ला ग्रुप) में बिड़ला ओपस के सीईओ रह चुके हैं।



