UP: दोस्ती, अफेयर और शक का खौफनाक अंजाम — जिगरी यार ने सेराज की हत्या की, आरोपी की पत्नी ने बताई रिश्ते में आई कड़वाहट की वजह

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश |
प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई सनसनीखेज वारदात ने दोस्ती और शक की सीमा रेखा को फिर से सवालों के घेरे में ला दिया। यहां एक चालक सेराज की उसके जिगरी दोस्त अयास ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। हत्या के पीछे अवैध संबंधों और शक की कहानी ने इलाके को दहला दिया है। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे बाद आरोपी अयास को गिरफ्तार कर लिया।


🔹 दोस्ती से दुश्मनी तक — जब शक ने लिया खौफनाक रूप

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के बिंदकी निवासी 40 वर्षीय सेराज उर्फ मोछा प्रयागराज के अटाला की चमरौटी गली में पत्नी रूबी, दो बेटों और एक बेटी के साथ किराये के मकान में रहता था। वह मालवाहक (मैजिक) वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।

शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे वह रोज की तरह काम पर निकलने के लिए घर से बाहर निकला ही था कि गली के मोड़ पर उसका दोस्त अयास पहले से घात लगाए बैठा था। अयास ने अचानक पीछे से धारदार हथियार से उसकी गर्दन, माथे और शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सेराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया।

घटना की सूचना पर खुल्दाबाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के लोगों ने बताया कि वारदात इतनी अचानक हुई कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया।


🔹 ‘अवैध संबंध’ बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि सेराज और आरोपी अयास की पत्नी के बीच अवैध संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था। लंबे समय से दोनों के बीच तनाव था। शनिवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और अयास ने गुस्से में आकर सेराज पर हमला कर दिया।

डीसीपी सिटी मनीष शांडिल्य ने बताया कि आरोपी अयास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की है। मृतक के भाई मेराज की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।


🔹 पत्नी ने खोला राज — “दोस्ती के रिश्ते में घुला शक का जहर”

अयास की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति और सेराज बहुत करीबी दोस्त थे। दोनों साथ बैठते, बातें करते और एक-दूसरे की मदद करते थे। सेराज आर्थिक रूप से भी अयास की सहायता करता था।

करीब दस दिन पहले अयास ने किसी बात पर अपनी पत्नी की पिटाई की थी, जिसके बाद उसने खुल्दाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने के दरोगा ने सेराज से कहा कि वह अयास को लेकर थाने आए। जब सेराज ने अयास को इस बात की जानकारी दी, तो उसे शक हो गया कि पत्नी ने पुलिस में शिकायत की है। इसके बाद उसने पत्नी की दोबारा पिटाई की और घर छोड़ दिया।

शनिवार सुबह अयास चाकू लेकर घर से निकला। उसकी पत्नी ने बताया, “मैं कुछ समझ पाती, इससे पहले ही बाहर से चीखने की आवाज आई। बाहर पहुंची तो देखा कि अयास सेराज पर चाकू से हमला कर रहा था। जब तक लोग पहुंचे, सेराज गिर चुका था और अयास फरार हो गया।”


🔹 इलाके में सन्नाटा, परिजनों में कोहराम

घटना के बाद अटाला की गलियों में सन्नाटा पसर गया। सेराज की पत्नी रूबी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं।

पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या इस हत्या के पीछे और भी कोई कारण या व्यक्ति शामिल था।


🔹 निष्कर्ष

इस दिल दहला देने वाली वारदात ने यह साबित कर दिया कि शक और अविश्वास इंसान को किस हद तक ले जा सकते हैं। एक तरफ दोस्ती का रिश्ता टूटा, वहीं दूसरी ओर एक परिवार का सहारा हमेशा के लिए खत्म हो गया।

Previous articleउत्तराखंड रजत जयंती उत्सव: कर्नल सोफिया कुरैशी पहली बार पहुंचेंगी देहरादून, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी होंगी शामिल
Next articlePM Modi Dehradun Visit Live: ‘मेरा उत्तराखंड से गहरा लगाव’ — पीएम मोदी बोले, “हर वर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं, उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है”