Weather Update: उत्तराखंड में इन 11 जिलों में बारिश से बदल सकता हैं मौसम, तेज हवाएं चलने की संभावना…

उत्तराखंड में अप्रैल महीने के शुरू होते ही गर्मी का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है। वहीं यहाँ के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी लोगों को सता रही है। वहीं इस चुभती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने इस बीच करीब 30-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना भी जताई है।

बताया जा रहा है कि मौसम केंद्र ने उत्तराखंड में दून समेत 11 जिलों में 22 अप्रैल से बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं इसके अलावा राज्य के 4000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में 22 और 23 अप्रैल को बर्फबारी की संभावना भी है।

साथ ही 22 और 23 अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों को छोड़कर सभी 11 जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं बारिश के बीच राज्य में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने इस समय सतर्क रहने की अपील की है।

Previous articleUttarakhand: जिंदा महिला को दिखाया गया वोटर लिस्ट में मृत,वोट डालने पर लगाई रोक,देखे मामला…
Next articleहादसा: टिहरी में कार और बस की हुई जबरदस्त टक्कर, हादसे में कई लोग घायल…