वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने चार धाम यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, अधीनस्थ कार्मिकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

पिछले वर्षों की तुलना में इस बार चार धाम यात्रा में यात्रियों के काफी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने आज श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत चार धाम यात्रा रूट का जायजा लेते हुए अधिनस्थ कार्मिकों को दिशा निर्देश दिए।

चार धाम यात्रा सकुशल संपन्न करवाने के लिए अभी से तैयारियां करने, यात्रियों की सुविधा के लिए अधिक से अधिक बैरियर्स साइन बोर्ड लगाए जाने तथा यात्रा मार्गों से अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान चार धाम यात्रा रूट अवरुद्ध होने की दशा में वैकल्पिक मार्ग पौड़ी चुंगी से श्रीनगर बुघाणी खेड़ाखाल खांकरा रुद्रप्रयाग का भी एसएसपी ने जायजा लिया।

एसएसपी ने बताया कि यात्रियों की मदद के लिए पूरे यात्रा मार्ग पर पुलिस पर्यटन सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें नियुक्त प्रशिक्षण प्राप्त पुलिसकर्मी 24 घंटे यात्रियों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। इस दौरान पुलिस पर्यटन सहायता केंद्र का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को यात्रियों के साथ मधुर एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के भी एसएसपी ने इस दौरान निर्देश दिए

Previous articleकार्य में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने जनपद के पुलिस क्षेत्राधिकारियों के पेशकारों को लगाई फटकार
Next articleगर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 के तहत स्वास्थ्य विभाग पौड़ी में कार्यशाला का आयोजन