नगर निगम श्रीनगर के विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने बुलाई समीक्षा बैठक

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी । जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर निगम के सैनिटेशन, कूड़ा निस्तारण सहित विभिन्न विकास कार्यों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए विभिन्न मदों में अनुमोदित बजट का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए अधिक प्रासंगिक और बड़ी योजना बनाए जाने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए।

विकास कार्यों की टेंडर की प्रक्रिया को एक ही चरण में पूरा करते हुए कार्य योजना बनाते समय धन का बेहतर उपयोग करने का जिलाधिकारी द्वारा ध्यान रखने को कहा गया। डीएम ने नगर निगम को निर्देशित किया कि शहर में पेयजल कनेक्टिविटी, सीवरेज प्रबंधन, पार्किंग, सामुदायिक शौचालय, ऑडिटोरियम, सड़क कनेक्टिविटी, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम तथा सौंदर्यीकरण आदि को लेकर किए जाने वाले कार्यों की कार्य योजना बनाते हुए 10 दिन के भीतर प्रेजेंटेशन देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नगर निगम शहर व कस्बों में विभिन्न श्रेणी की भूमि की उपलब्धता और भविष्य में विभिन्न विकास कार्यों और उपयोग के लिए आवश्यकतानुसार ड्रोन सर्वे करवाकर विवरण प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने शहर के बेहतर प्रबंधन को लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण, एमडीडीए जीपीआरएस व अन्य से संबंधित मॉडलों का अवलोकन कर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने शहर व कस्बों में बेहतर साफ-सफाई के साथ आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के लिए गंभीरता से कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए बैठक में उप जिला अधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, लेखाधिकारी दिगंबर सिंह, सफाई निरीक्षक शशि पंवार, जेई पूजा नेगी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Previous articleपौड़ी व पाबौ के 40 कास्तकारों को सीडीओ व ब्लॉक प्रमुख ने हरी झंडी देकर किया रवाना
Next articleचैत्र नवरात्र के सातवें दिन माता कालरात्रि की देवी मंदिरों में की गई स्तुति, मां वैष्णो देवी मंदिर अंछरीखाल में भी भक्तों ने बड़ी संख्या में के माता के दर्शन