युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने 5 मार्च को हुई कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा पर पौड़ी में उठाए सवाल

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

युवा कांग्रेस ने बीते रविवार को हुई कनिष्ठ सहायक की भर्ती परीक्षा पर सवाल उठाए हैं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह तथा प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने कहा कि कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र के चारों सेट एक ही बनाए गए थे। कहा की कुछ चहेते लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कार्य किया गया है।

यह जांच का विषय है कि उत्तराखंड का युवा मांग कर रहा है पहले भर्ती परीक्षाओं की जांच की जाए उसके बाद भर्ती परीक्षाएं की जाए लेकिन सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही है सरकार सीबीआई जांच से बच रही है क्योंकि उन्हीं के पार्टी के लोग भर्ती घोटाले में संलिप्त हैं युवाओं का आयोग व सरकार से भरोसा उठ गया है युवा कांग्रेस ने भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराने और नैतिकता के आधार पर सीएम व आयोग के अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की है।

Previous articleहोली के रंगों में नहाये होल्यारों की टोलियां पहुंच रही मंडल मुख्यालय पौड़ी, इंद्रधनुषी रंग बिखेर पारंपरिक संस्कृति को बचाने का कर रही हैं प्रयास
Next articleआपसी मतभेद बुलाकर अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन पौड़ी सभागार में खेली होली, उड़ाया रंग गुलाल