एक अध्यापक ने भूमि विवाद का गतिरोध समाप्त कर भूमि विद्यालय को दी दान

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

इंटरमीडिएट कॉलेज परसुंडाखाल के प्रधानाचार्य डा. मदन मोहन नौडियाल की पहल पर ग्राम प्रधान मासौं वीरेंद्र विष्ट ने अपने दिवंगत भाई दीपू कुमार की स्मृति में विद्यालय को दो कुर्सियां उपलब्ध कराई। जबकि स्व. हर्षवर्धन उप्रेती की बेटियों ने विद्यालय के छात्र कल्याण कोष के लिए 5100 रूपए दान किए।

जिसका उपयोग म्यूजिक सिस्टम खरीद कर प्रार्थना, देश भक्ति व सांस्कृतिक गतिविधियों में किया जाएगा। प्रधानाचार्य नौ‌डियाल ने बताया कि पेशे से अध्यापक सुभाष आर्य ने अपनी भूमि विद्यालय को दान की है। बताया कि भूमि विवाद का मामला करीब 70 सालों से कोर्ट में चल रहा था। जिसमें बाद उन्होंने गतिरोध समाप्त कर यह भूमि विद्यालय को समर्पित कर समाज में एक अनूठी मिसाल पेश की है। ग्राम प्रधान भैसरो, कांडई तल्ली ने भी अपना योगदान विद्यालय को देने का इस दौरान आश्वासन दिया।

Previous articleएक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री रखने पर दुकानदार को भेजा नोटिस
Next articleपुलिस लाइन पौड़ी में पुलिस कार्मिकों को तनाव से बचने के लिए योग शिक्षक रोमा भद्रा द्वारा योगाभ्यास की दी गई जानकारी