होली के त्यौहार में बंद रहेंगी जनपद में शराब की दुकानें, डीएम ने दिए निर्देश

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

होली के त्यौहार में जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर जिलाधिकारी ने जहां जनपद में 8 मार्च को सभी शराब की दुकानों को शाम 5:00 बजे तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। तो वहीं शराब की दुकानों पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी एसडीएम तथा आबकारी निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

जानकारी देते हुए जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि जनपद में लोकशांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी विदेशी शराब की दुकानें, गोदाम, बार तथा सैनिक कैंटीन के साथ ही बॉटलिंग प्लांट शराब की बिक्री, परिवहन तथा उपभोग करने के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। जिसको लेकर जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद के सभी उप जिला अधिकारियों तथा आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत शराब की दुकानों पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

Previous articleकांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यालय पौड़ी में कार्यकारिणी का किया विस्तार, भूपेंद्र सिंह टम्टा को बनाया महामंत्री
Next articleशहर की पार्किंग व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ की बैठक, लोगों ने भी दिए सुझाव