देहरादून: यूकेएसएससी भर्ती घोटाले के चलते प्रदेश में युवा बड़ी परेशानी में है I जहां एक ओर पहले हुई भर्तियां सवाल के घेरे में है, वहीं परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे विद्यार्थी भी असमंजस की स्थिति में है I ऐसे में मुख्यमंत्री ने बड़ी राहत देते हुए एक बयान जारी किया है I
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 23 भर्तियां लोक सेवा आयोग करेगा। उन्होंने परीक्षाओं का जल्द कैलेंडर तैयार कर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
खाली पदों पर नियुक्ति के भी दिए निर्देश
सीएम धामी ने सभी सरकारी विभागों को निर्देशित किया कि वे खाली पदों का ब्योरा तैयार करें, ताकि उनकी भर्ती के लिए भी एडवांस कैलेंडर जारी हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं की गरिमा बनाए रखने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कदम उठाएगी। प्रदेश मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार करीब 7000 पदों की भर्ती परीक्षाएं लोकसेवा आयोग को सौंपी गई हैं।
जिनमें अलग-अलग चरणों के परिणाम घोषित हो चुके हैं, लेकिन चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। सभी परीक्षाएं जिनमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन लिए हैं, उनमें लोक सेवा आयोग की परिधि में जाने के बाद पुन: विज्ञप्ति प्रकाशित करने की दशा में अभ्यथियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा जाएगा।