शिंदे पहले नाथ थे अब दास हो गए है: उद्धव ठाकरे

देहरादून: शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने शिंदे पर हमला करते हुए कहा कि शिंदे पहले नाथ थे अब दास हो गए हैं।

महाराष्ट्र में शिवसेना की अंदरूनी लड़ाई अब विरासत की लड़ाई में पहुंच गई है। एकनाथ शिंदे का अपने गुट का नाम शिवसेना बालासाहब रखना उद्धव ठाकरे को चुनौती देने वाला है। उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिंदे पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बालासाहब उनके पिता थे और उनके पिता का नाम कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकता। 

बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहले शिंदे नाथ थे लेकिन अपनी ही पार्टी शिवसेना से भाजपा में मिलकर पार्टी को धोखा दे रहे हैं। इसलिए अब शिंदे नाथ से दास हो गए हैं।

शिंदे को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो अपनी पार्टी या गुट का नाम अपने पिता के नाम से रखो। चुनाव के वक्त अपने पिता के नाम पर वोट मांगने जाओ, देखते हैं तुम्हे कौन वोट देता है।

Previous articleबाल वाटिका शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
Next articleचुनाव आयोग की बात मानेंगे, लेकिन असली शिवसैनिक हम है: दीपक केसरकर